कर्नाटक के मंगलुरु स्थित कादरी श्री मंजूनाथ मंदिर मेले के पास मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ लगे बैनर को आखिरकार पुलिस ने हटा दिया है।
पुलिस ने बैनर हटाने के साथ बताया कि, ये विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने लगाए। दरअसल, इन वीडियो में मुस्लिम व्यापारियों को मंदिर के पास व्यापारिक गतिविधियों को करने से रोकने की बात कही गई थी। दक्षिणपंथी संगठनों के बैनर में कुकर विस्फोट का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया गया था कि, मामले के आरोपियों का प्राथमिक लक्ष्य कादरी मंजूनाथ मंदिर था।
बैनर में यह भी कहा गया है कि ऐसी मानसिकता वाले लोग और मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले पूजा स्थल के पास मेले के दौरान व्यापार और व्यवसाय में संलग्न नहीं हो सकते हैं। बता दें कि, ये मेला 15 जनवरी को शुरू हुआ था और 21 जनवरी को खत्म होगा।