Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jul 2023 3:20 pm IST


हरिद्वार जिला योजना की बैठक में 62.48 करोड़ का बजट पारित


हरिद्वार: जिले के मेला कंट्रोल टावर में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई. हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की शुरुआत विधायकों के हंगामे के साथ हुई. बैठक में विधायकों ने अपने प्रस्तावों को शामिल न किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद विभिन्न प्रस्तावों को शामिल करते हुए इस वित्तीय वर्ष में 62 करोड़ 48 लाख का बजट पारित किया गया. जिसमें 50% पुराने कामों के लिए, जबकि 50% बजट नए कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा. प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नाले उत्तर प्रदेश के पास थे. उत्तराखंड बनने के बाद वह नाले उत्तराखंड के पास आ गए और अब उनकी सफाई नहीं हो पाती. जिसके लिए नए ड्रेनेज डिपार्टमेंट बनाया जाएगा.बैठक के बाद ज्वालापुर से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने जिला योजना की बैठक को पूरे एक साल बाद आयोजित होने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बैठक में विधायकों को अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. साथ ही उन्होंने नियमित जिला योजना की बैठक होने की बात भी कही. हरिद्वार जैसे बड़े जिले का बजट बहुत कम है और प्रस्ताव भी कम आए हैं.