Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 11:30 am IST


थराली और पिथौरागढ़ में 'सड़क' के लिए प्रदर्शन , जनता ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी


थराली/पिथौरागढ़ : चुनावी मौसम आते ही अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोग मुट्ठी तानने लगे हैं. जनता भी जानती है कि अभी वो अपनी मांगों को उठाएंगे तो नेता उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. क्योंकि, नेता को वोट फीसदी भी बनाए रखना है. यही वजह है कि इनदिनों धरना और प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इतना ही नहीं लोग मांगे पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दे रहे हैं. उधर, बीजेपी तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दे रही है. देवाल के दूरस्थ गांवों में सुमार बलाण गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर थराली तहसील कार्यालय में लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं, देवाल के ही बमोटिया गांव के ग्रामीणों ने भी सड़क, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. वहीं, ग्रामीणों ने थराली एसडीएम के माध्यम से चमोली डीएम को एक ज्ञापन भेज कर सड़क निर्माण के लिए ठोस कार्रवाई करने की अपील है. साथ ही मांग पूरी न होने पर उन्होंने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी.