Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 6:25 pm IST


डेयरी फार्मिंग का दिया प्रशिक्षण


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी के तत्वावधान में पाबौ ब्लाक के खंडूली में डेयरी फार्मिंग व वर्मी कॉम्पोस्ट का दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गुरुवार को समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थीयों का आकलन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रशिक्षण के दौरान डेयरी फार्मिंग व वर्मी कॉम्पोस्ट का तकनीकी व उद्यमिता विकास की बारीकियों की जानकारी दी। संस्थान की निदेशक ने प्रशिक्षार्थियों को डेयरी फार्मिंग और वर्मी कॉमपोस्ट की नियमित तकनीक का ज्ञान दिया गया और उद्यमिता विकास के पहलुओं से भी अवगत कराया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया।