बागेश्वर : डीएम अनुराधा पाल ने गत वर्षों के कई आपदा के कार्य संपन्न नहीं करने पर नाराजगी जताई है। कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने तथा गुणवत्ता का ख्याल रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्षो में जो भी धनराशि आपदा, एसडीआरएफ व अनटाइड फंड से विकास कार्यों के लिए आवंटित की गई है, उन कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए कार्यों का सत्यापन कराकर धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र तुरंत जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश डीएम ने आपदा न्यूनीकरण, एसडीआरएफ व अनटाइड फंड से किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी कार्य सत्यापन हेतु प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से सत्यापन करने के निर्देश दिए। डीएम ने विभागों को सख्त निर्देश दिए कि पूराने कार्यों की धनराशि उपयोग प्रमाण पत्र (यूसी) कतई लंबित न रहे, यूसी लंबित रहने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कारवाई अमल में लायी जाएगी।