टिहरी : कांग्रेस ने भिलंगना ब्लाक के ग्राम पंचायत अखोड़ी में उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणी बडोनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने स्व. बडोनी के सहयोगी रहे ढोल वादक शिवजनी (89) को सम्मानित किया।बुधवार को अखोड़ी में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करते हुए प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि यह संघर्ष की धरती रही है। इस धरती से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हर गांव तक पहुंचाया जाएगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। सरकार पहाड़ की बेटी अंकिता के हत्यारोपी के पिता विनोद आर्य के दबाव में काम कर रही है। यात्रा के जिला प्रभारी पूरण सिंह रावत ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी की हत्या के जघन्य अपराध पर लीपापोती कर रही है। ढोल वादक शिवजनी ने कहा कि मुझे आज भी वह दिन याद है जब गणतंत्र दिवस में नेहरू जी मेरी ढोल की थाप पर नाच उठे थे।