राइंका मस्मोली में एक साथ चार प्रवक्ताओं के तबादले करने से अभिभावक भड़क गए हैं। इसके विरोध में अभिभावकों ने प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। अभिभावकों ने शीघ्र विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं करने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि राइंका मस्मोली में बगैर प्रतिस्थानी के पांच में से चार हिदी, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान व अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं का स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं, एक व्यायाम शिक्षक का भी तबादला किया गया है। जिस कारण विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से चौपट हो चुका है। खेल गतिविधियां भी ठप पड़ गई हैं।