Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 5:42 pm IST


बीएसएसी व बीए की परिक्षाये 16 से


उत्तरकाशी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी व बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की शिक्षा सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाएं 16 जून से प्रारम्भ हो रही हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होंगी, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 7 से 10 बजे, द्वितीय पाली 11 से 2 बजे और तीसरी पाली 3 से सांय 6.00 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अपील की।