DevBhoomi Insider Desk • Mon, 29 Nov 2021 1:48 pm IST
वीडियो
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे पर मंडराए कोरोना के बादल
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर बरती गई लापरवाही भारी पड़ने लगी है. प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद की सुरक्षा में तैनात उत्तराखंड दो पुलिसकर्मियों समेत अन्य विभागों के सात कर्मचारी और अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिविट आई थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है. इससे पहले देहरादून स्थित एफआरआई के 11 आईएफएस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं देहरादून की तिब्बती कॉलोनी में भी पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे. इन दोनों इलाकों को देहरादून जिला प्रशासन ने कोरोना कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा 4 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।