एंटरटेनमेंट डेस्क: अक्षय तृतिया के अवसर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टीम ने 'जय श्री राम' का लिरिकल वीडियो शेयर किया है। इसको पांच अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में जारी किया गया है।
आदिपुरुष की पूरी टीम ने इस वीडियो क्लिप को ‘जब न जा पाओ सारे धाम, तो बस ले लो प्रभु का नाम, जय श्रीराम’ कैप्शन के साथ शेयर किया है। वीडियो को अजय-अतुल ने कंपोज किया है और मनोज मुंतशिर ने लिखा है। इस लिरिकल वीडियो के अंत में फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें एक्टर प्रभास भगवान राम के लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से भगवान राम की उदारता का वर्णन किया है। फैंस इस नए लिरिकल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।