धामी सरकार ने उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी विभिन्न प्रासंगिक कानूनों का परीक्षण करने के बाद यूनिफार्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करेगी। इस पर अब सियासत शुरू हो गयी है ?? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधो पर यूनिफार्म सिविल कोड को धरातल पर उतारने की ज़िम्मेदारी है। वहीँ कांग्रेस भी इस बात को लेकर सीएम धामी पर तंज कसती दिखी।