बागेश्वर। जिला स्तरीय इंवेस्टर्स समिट में मिनी कॉन्क्लेव में 51.30 करोड़ के 27 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय होटल में जिला स्तरीय मिनी कांक्लेव आयोजित हुआ। जिला प्रभारी एवं काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जिले में निवेशकों ने 51.30 करोड़ से अधिक का एमओयू किए हैं। विकासात्मक कार्यों के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। जिसमें पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, खनन क्षेत्र, हास्पिटल, हेल्थ, वेलनेस सेंटर, पंचकर्म, होम स्टे आदि क्षेत्रों में 51.30 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर हुए हैं। काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।