Read in App


• Thu, 7 Jan 2021 2:23 pm IST


नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस के अनुसार ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष दिनांक 2 जनवरी 2021 की सायं घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जो अभी तक वापस नहीं आई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने नाबालिग की पड़ताल शुरू कर दी। कल सायं मुखबिर की सूचना पर कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से उपरोक्त गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी 93 नेकपुर जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।