Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 9:44 am IST

ब्रेकिंग

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर ED की रेड, 29 करोड़ कैश और 5 किलो सोना बरामद


पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)  ने छापा मारा है। जहां ईडी को 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है।

बता दें कि बुधवार रात से ही ईटी अर्पिता के घर पर छापेमारी कर रही थी, करीब 18 घंटे तक यह छापेमारी चली। जिसमें 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना गहने और बिस्किट बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि  इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता के एक और घर पर छापा मार चुकी है, जिसमें 20.9 करोड़ रुपये कैश और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। 

आपको बता दें कि शिक्षा भर्ती घोटाले में बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ईडी की हिरासत में हैं ये दोनों 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।