कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की कार में कृषि कानूनों के विरोध में चूड़ियां फेंकना कांग्रेसियों को भारी पड़ा है। पुलिस ने मंत्री के सुरक्षा कर्मी की तहरीर पर दो कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुवार की सुबह गदरपुर से शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय काफिले के साथ रुद्रपुर जा रहे थे। मुख्य बाजार में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी और प्रीत ग्रोवर ने मंत्री पांडेय की कार में चूड़ियां फेंकते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की थी।मंत्री ने कार रुकवाकर हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया था। इसे मंत्री की सुरक्षा में चूंक भी माना जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था।
इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी की तहरीर पर सिद्दार्थ और प्रीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।