Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 3:30 pm IST

मनोरंजन

लाल सिंह चड्ढा में Age Gap Controversy को लेकर मोना सिंह ने कह दी बड़ी बात


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी हुई है। अब इसमें एक आरोप लगाया जा रहा है कि आमिर खान से छोटी मोना सिंह ने उनकी मां का किरदार निभाया है। इस पर जवाब देते एक्‍ट्रेस मोना ने कहा कि मुझे मेरी परफॉर्मेंस के लिए जो सराहना मिल रही है, मैं उससे बहुत खुश हूं। बता दें कि मोना और आमिर की उम्र के बीच करीब 17 साल का अंतर है।

एक टीवी न्‍यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोना सिंह ने अपने रोल के बारे में बात की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मैं पहले उम्र के अंतर की बहस पर बात नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग फिल्म देखें। मैं फिल्म में लाल सिंह की मां बनीं हूं, ना कि आमिर खान की। उन्‍होंने कहा कि लाल सिंह चड्ढा आमिर की बयोपिक नहीं है, जिसमें मैं 40 की और वह 57 साल के हैं। अगर ऐसा हुआ तो गलत होगा। मोना ने कहा कि मैं पहले ही बेफिक्र थी और मुझे अब भी यह लगता है कि लोग फिल्म देखने के बाद मेरी ऐज गैप पर सवाल नहीं उठाएंगे।