रुड़की: शातर शाह गांव के राशन डीलर और रुड़की अनाज गोदाम की एक अधिकारी के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल बीते दिन पूर्व राशन डीलर द्वारा अनाज गोदाम की अधिकारी के साथ की गई. बदतमीजी को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी. वहीं सोमवार को राशन डीलर के भाई ने कुछ लोगों के साथ इकट्ठा होकर रुड़की एफसीआई गोदाम में हंगामा कर दिया. इसी के साथ एफसीआई गोदाम की अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की.बता दें कि सोमवार को शांतर शाह निवासी तेजप्रताप नामक राशन डीलर रुड़की अनाज गोदाम में अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच कर और जमकर हंगामा किया. इस दौरान राशन डीलर के भाई अजय प्रताप ने बताया कि अनाज गोदाम की अधिकारी ने राशन कार्ड धारकों को बांटने वाली दाल नहीं दी, जबकि यह दाल दफ्तर के रजिस्टर में मौजूद है. राशन डीलर के भाई का यह भी आरोप है कि उल्टा एफसीआई गोदाम की अधिकारी ने उनके साथ गाली गलौज कर तहरीर दी है.वहीं, एफसीआई गोदाम के सह विपणन अधिकारी रूबी खातून का कहना है कि राशन डीलर उनसे प्लास्टिक के कट्टों के बदले टाट के कट्टों की मांग कर रहे थे, जिसके बाद राशन डीलर ने उनके साथ बदतमीजी की और सोमवार को भी काफी लोग लेकर गोदाम पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी भी दी जा रहा है. इस सम्बंध में अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर कोतवाली में तहरीर दी है.