Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 11:07 am IST

खेल

सेमीफाइनल मैच में बारिश ने किया मैच का मजा किरकिरा तो कैसे निकलेगा नतीजा ?


एडिलेड के मैदान पर आज भारत और इंग्लैंड के बीच महासंग्राम होने वाला है। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए दो-दो हाथ करती नजर आएंगी। हालांकि, इस मैच में बारिश खेल खराब कर सकती है। ऐसे में जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मैचों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्या नियम बनाए हैं।  क्योंकि एडिलेड में रातभर बारिश हुई है और सुबह भी क्लाउडी वेदर देखने को मिला है। यहां तक कि दोपहर को भी बारिश की थोड़ी बहुत संभावना है, लेकिन शाम को मौसम खुला रहने की उम्मीद वेदर रिपोर्ट के मुताबिक है। अगर निर्धारित दिन और रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मैच का आयोजन नहीं होता है तो फिर मैच का नतीजा ग्रुप फेज की अंकतालिका के आधार पर होगा। जो टीम शीर्ष पर रहती है, उसको सीधे फाइनल में जाने का मौका मिलता है। इस तरह भारत की टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा, क्योंकि टीम ग्रुप 2 में शीर्ष पर रही थी, जबकि ग्रुप 1 में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर थी।