Read in App


• Tue, 10 Oct 2023 11:05 am IST


शिवराजपुर के टोल टैक्स मैनेजर ने कर्मचारी को फोन कर की 'गंदी डिमांड' मुकदमा दर्ज !


काशीपुर: जनपद उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवराजपुर में बने टोल टैक्स पर टोल टैक्स मैनेजर पंकज दुबे की दबंगई सामने आई है. टोल टैक्स मैनेजर की दबंगई से परेसान हल्दुआ गांव के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस से टोल टैक्स मैनेजर पंकज दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.
टोल टैक्स मैनेजर पर गंभीर आरोप: आपको बता दें कि हल्दुआ गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार टोल टैक्स अंतर्गत बाबर खेड़ा मार्ग पर बैरीकेड लगाकर भारी वाहनों को रोकने का काम करता है. धर्मेन्द्र और ग्रामीणों ने तहरीर देकर टोल टैक्स मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाया. आरोप है कि धर्मेंद्र कुमार के पास मैनेजर द्वारा फोन कर रात को एक बजे आने को कहा गया. ये भी आरपो है कि किसी महिला को उठाकर लाने की बात कही गई. धर्मेन्द्र का कहना है कि जब उसके द्वारा मना किया गया तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी मैनेजर द्वारा दी गई.