Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 3:55 pm IST


पंकी हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


थराली: देवाल विकासखंड के मानमती में एक वर्ष पहले हुए पिंकी हत्याकांड मामले  में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने पिंकी हत्याकांड में फरार चल रहे हत्यारोपी गुलाब सिंह को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी गुलाब सिंह को कर्णप्रयाग के पास सिमली बैंड से गिरफ्तार किया गया है.बता दें एक वर्ष पूर्व मानमती गांव में गुलाब सिंह  ने बेरहमी से पिंकी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही हत्यारोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. बावजूद इसके आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था.