Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 1:47 pm IST


अंकिता भंडारी की मां की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती


अंकिता भंडारी की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बेस अस्पताल) में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपनी 24 घंटे निगरानी में रखा और इलाज किया. जिसके बाद आज सुबह उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. अंकिता की मां की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और हालचाल जाना.दरअसल, अंकिता भंडारी की मां अपनी बेटी की न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. बीते रोज यानी गुरुवार को गांव में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया और सुबह करीब 10 बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी रखा और लगातार उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर बनाए रखी. आज स्वास्थ्य में सुधार होने पर सुबह 10 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.