पौड़ी: शहर में आवारा कुत्तों के खिलाफ आम लोग और कांग्रेस मुखर हो गई है. बीते दिन शहर में 5 साल की मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच डाला था.जिससे शहरवासियों में नगर पालिका के खिलाफ जमकर आक्रोश है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा.आक्रोशित शहरवासियों ने इस संबंध में डीएम से मुलाकात कर आवारा कुत्तों के झुंड से निजात दिलाने की मांग उठाई. वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं युवा कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि आवारा कुत्तों से जल्द निजात नहीं मिली तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ गया है.