Read in App


• Thu, 18 Apr 2024 2:05 pm IST


लोकसभा चुनाव 2024 : बूथों पर कड़ी सुरक्षा, उधमसिंह नगर और बागेश्वर से पोलिंग पार्टियां रवाना


लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. ऐसे में उधमसिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को बगवाड़ा मंडी स्ट्रांग रूम से रवाना किया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर अब पोलिंग पार्टी रवाना होने लगी हैं. उधमसिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों के लिए रुद्रपुर के बगवाड़ा मंडी से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और दस्तावेज लेने में परेशानी ना हो, इसके लिए प्रत्येक विधानसभा सीट को कलर कोड दिया गया है. पूरे स्ट्रांग क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है. गेट से लेकर स्ट्रांग रूम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. देर शाम तक पोलिंग पार्टिया बूथ में पहुंच जाएंगी.

संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि जिले में 1465 कुल मतदेय स्थल हैं, जिसमें से 18 पिंक बूथ हैं और 647 बूथ पर्दानशीं शामिल है. जिनमें कुल 5773 पुरुष कार्मिक तैनात किए गए हैं. जबकि पिंक बूथ में 72 महिला कार्मिक के साथ ही 144 रिजर्व में रखे गए हैं. इसी तरह पर्दानशीं बूथों पर 647 महिला कार्मिक लगाई गई हैं और 184 रिजर्व में रखी गई हैं.