Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Aug 2021 5:04 pm IST


घटिया निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग, ग्रामीणों का आंदोलन जारी


किसान सभा सहित शेरसी व मैखंडा के ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर घटिया निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने एनएच व कार्यदायी संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।बीते 40 दिनों से ग्रामीण एनएच पर हुए घटिया निर्माण कार्य की जांच, प्रभावितों को मुआवजा व क्षतिग्रस्त संपत्तियों की मरम्मत की मांग को लेकर आंदोलन कर हैं। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने शेरसी में धरना-प्रदर्शन करते हुए शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि आंदोलन को डेड़ माह होने को हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन व एनएच के सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचे।  पिछले  महीने उप जिलाधिकारी द्वारा खानापूर्ति के तौर पर एनएच का निरीक्षण कर खानापूर्ति की गई। उन्होंने केंद्रीय परिवहन व सडक़ मंत्री नितिन गडकरी से ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर हुए घटिया कार्य की जांच, दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। धरना देने वालों में सुमित अग्रवाल, बीरेंद्र भट्ट, विक्रम लाल, लतेश्वर उनियाल, गोविंद लाल, रघुवीर सिंह आदि मौजूद थे।