Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 10:30 pm IST

अपराध

बिस्तर पर पड़े बीमार बेटे को लाचार पिता ने उतारा मौत के घाट


शहर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से जो खबर सामने आई है, यकीन मानिए वह मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख देगी. यहां साढ़े तीन साल के मासूम की हत्या उसके पिता ने ही कर दी. हत्या की वजह सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे. क्योंकि आरोपी पिता बच्चे का महंगा इलाज कराने में असमर्थ था और कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने घटना को अंजाम दिया. र के पुलभुट्टा थाना क्षेत्र में पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने साढ़े तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी और उसे उत्तर प्रदेश के बहेड़ी जनपद के डकिया में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. आज बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया। वहीं, पुलिस ने मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा उसका बेटा शाबान रजा बचपन से हिमोफिलिया बीमारी से ग्रसित था. जिसका इलाज काफी महंगा था. उसके पास एक ट्रक था, जिसकी तीन किश्त भी वह नहीं दे पाया था, जिसके कारण वह कर्ज में डूब गया.