Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 4:27 pm IST


पुलिस लाइन रतूड़ा में तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


रुद्रप्रयाग: पुलिस लाइन रतूड़ा में तैनात जवान अरुण गोविंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से जवान के घर कंडारा में मातम पसरा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से कई बार संपर्क करने पर भी बात नहीं हो पाई। रविवार को जवान पुलिस लाइन कार्यालय से कुछ आगे गया था। काफी देर तक नहीं लौटने पर साथ के जवानों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर कुछ जवान हाईवे से होते हुए आगे की तरफ गए, तो पाया कि अरुण गोविंद गदेरे किनारे पड़ा हुआ है। वह उसे उठाकर तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जवान गदेरे के किनारे बेसुध मिला था। वह, उस क्षेत्र में क्यों गया, कैसे मौत हुई, इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है।