टिहरी रिसायत को राजशाही से आजाद करवाने के लिए संघर्ष करने वाले जन नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवन गाथा पर फिल्म बनाने का काम शुरू हो गया है। पहाड़ी फिल्म्स के बैनर तले श्रीदेव सुमन उत्तराखंडी फीचर फिल्म का उनके पैतृक गांव जौल में मुहूर्त किया गया। करीब एक करोड़ के बजट से बनने वाली फिल्म में राजशाही, स्वाधीनता आंदोलन और प्रजामंडल के तत्कालीन समय के क्रियाकलापों को दिखाया जाएगा।