Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 12:30 pm IST

नेशनल

महाराष्ट्र : 85 किलो का बकरा हुआ चोरी


महाराष्ट्र में 85 किलो का बकरा चोरी हो गया है. ये अजब गजब मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले से सामने आया. आपको बता दें कि यहां 85 किलो वजन के एक रुबाबदार बकरे की चोरी हुई है. मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस थाने में की है. अब पुलिस बकरे को चुराने वाले चोर की तलाश में जुटी है. पुणे जिले के इंदापुर तालुका के सरडेवाडी गांव में चोरी हुए 85 किलो के इस बकरे का नाम 'शेरा' है. युवा किसान अजय शिंदे ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. 'शेरा' इंदापूर तालुका और आसपास के इलाके में अपनी खूबसूरती के लिए बेहद चर्चा में था.