Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 9:00 pm IST

नेशनल

मैच में कैच के दौरान आपस में भिड़े दो पाकिस्तानी खिलाड़ा, दिल्ली पुलिस ने ली चुटकी, कहा- जरा देखकर...


एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया, और 8 साल बाद श्रीलंका की टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है।

वहीं फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की ने कई गलतियां कीं। बल्लेबाजी से लेकर बॉलिंग, फील्डिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए। इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फाइनल मैच में गलतियों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम शेयर किए जा रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस ने भी एक मीम शेयर किया है। दरअसल मैच में एक वाक्या ऐसा हुआ, जब कैच लेने के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए, यहां कैच भी नहीं पकड़ा जा सका और छक्का भी चला गया। इसी का मीम दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि जरा देखकर चलो।