Read in App


• Tue, 17 Oct 2023 9:30 pm IST


जीरो टॉलरेंस की नीति पर शासन सख्त, विजिलेंस विभाग गठित करेगा स्पेशलाइज्ड कमेटी


देहरादून: जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही धामी सरकार भ्रष्टाचार और अन्य महत्वपूर्ण मामले की जांच में तेजी लाने पर जोर दे रही है. इसके साथ ही इस तरह के मामले की जांच के लिए स्पेशलाइज्ड कमेटी गठित करने पर भी जोर दिया जा रहा है. मंगलवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक में सतर्कता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जांच समय से पूरी की जाए.

इसके साथ ही उन्होंने टोल फ्री नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार से संबंधित मिलने वाली तमाम शिकायतों का विभागवार विश्लेषण करने और अधिक शिकायतों वाले विभागों की जानकारी कार्मिक विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय को समय-समय पर भेजते रहने के निर्देश दिए है. ताकि कार्मिक विभाग की ओर से ऐसे विभाग जिसको लेकर सबसे अधिक भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं, उसकी कार्य संस्कृति में सुधार करने के लिए बेहतर कार्रवाई की जा सके.