Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 11:46 am IST


मसूरी: मसूरी पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुला, लेकिन करा कर आयें


मसूरी- एसडीएम मनीष कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित बैठक में सभी मौजूद संगठनों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आहवान किया वहीं मसूरी आने वाले पर्यटको का आहवान किया कि वह आरटीपीसीआर टेस्ट करा कर लायें, मसूरी स्वागत के लिए तत्पर है।
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ रहा है जिसके चलते सावधानी जरूरी है इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करें मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंश रखें। उन्होंने पर्यटकों का आहवान किया कि मसूरी पूरी तरह खुला है यहां आकर प्रकृति का आनंद लें लेकिन कोरोना ंसंक्रमण की गाइड लाइन का पालन करें व आरटीपीसीआर टेस्ट करवा कर लायें ताकि रास्ते में परेशानी न हो। बैठक में एसडीएम ने होटल एसोसिएशन एवं होम स्टे एसोसिएशन से कहा कि वे अपने प्रतिष्ठानों के कमरों में मास्क, सेनेटाइजर, जरूर रखें, वहं रिसेप्शन पर भी इसका पालन करें। वहीं कर्मचारियों को मास्क लगाने के साथ ही होटल के रिसेप्शन पर कोरोना गाइड लाइन का बोर्ड लगाये। वहीं व्यापार संघ से कहा कि दुकानदारों का आहवान करें कि वह दुकानों में भीड़ न करें एक ग्राहक के जाने के बाद दूसरे को सामान दे। पालिका प्रशासन से कहा कि वह जनता में जागरूकता के लिए दो वाहनों से प्रचार प्रसार करें, शहर के मुख्य स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन संबंधी प्रचार सामग्री लगाये व भीड वाले स्थानों जिसमें गांधी चैक, अबंेडकर चैक, कुलडी, चार दुकान आदि ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखे। वहीं पुलिस से कहा कि मालरोड पर पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को सोशल डिस्टेंश का पालन करने के लिए जागरूक करे मास्क पहनने के लिए कहें किसी को प्रताड़ित न करें व जो नहीं माने तो उसका चालान करें। बैठक में कहा गया कि जो पर्यटक होटल में आता है उससे एसआरएफ आई जी लें व उसे मंेटेन करें।ं अगर कोई एंटीजन टेस्ट करा कर लाता है तो वह मान्य नहीं होगा। वहीं पुलिस से बसों में चैकिंग करने को कहा गया कि बस में सवार लोगों ने मास्क पहन रखा है या नहीं। वहीं टैक्सी एसोसिएशन से कहा कि वह भी अपने माध्यम से स्टैण्ड पर लाउडस्पीकर से कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का प्रसारण करें वही ंपर्यटकों को भी जागरूक करें। एसडीएम ने सभी से आग्रह किया कि विशेष कर कोरोना प्रभावित 12 राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें। इस मौके एसएसआई मनोहर सिंह, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर, दीपक गुप्ता, शैलेंद्र कर्णवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल, होम स्टे एसोसिएशन अध्यक्ष देवी गोदियाल आदि मौजूद रहे।