Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 3:19 pm IST


रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, १ घायल


रुद्रपुर में किच्छा रोड पर रंजिशन दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई राउंड फायर झोंक दिए। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वारदात में एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही भाजपा नेता के पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है।

शनिवार रात किच्छा बाइपास रोड स्थित ठंडी सड़क पर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दिया। साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग से एक युवक घायल हो गया। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।