Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 4:40 pm IST

राजनीति

विधायकों के अनुरोध पर देहरादून में होगा विधान सभा सत्र: कौशिक


काशीपुर/बाजपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सरकार ने ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र गैरसैंण में आयोजित करना तय किया था, लेकिन सभी विधायकों ने देहरादून में विधानसभा सत्र का आयोजन न करने की बात कही। इसके चलते सत्र का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने मंगलवार को हल्द्वानी में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने जाते समय बाजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता की। कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित एक पखवाड़ा आठ साल के कार्यकाल को लेकर प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसमें 75 घंटे जनता से जनसंपर्क कर भारत सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा।कहा कि इसमें भारत सरकार के दो मंत्री अजय भट्ट, डॉ. जितेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।