Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 11:42 pm IST

जन-समस्या

फिर भूकंप इस जिले में महसूस किए गए झटके , बड़े भूकंप की आहट तो नही


उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका के बीच लगातार अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज एक बार फिर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि भूकंप का केंद्र जिले से सटे नेपाल क्षेत्र में था। जिसका रिक्टर पैमाने पर तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 08 किलोमीटर की गहराई पर था। पिथौरागढ़ के नेपाल से सटे बॉर्डर पर ये झटके रात करीब 8:25 बजे पर महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटकों से लोग सहम गए हैं।प्रदेश में इससे पहले 21 सितंबर यानी मंगलवार को उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई है। वहीं उससे पहले 20 सितंबर को पिथौरागढ़ जनपद से पश्चिम में स्थित नेपाल का दारचूला के भारत-नेपाल सीमा पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है।