Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

घर में घुसकर फोटो खींचने के मामले में पैपराजी के खिलाफ लीग एक्शन ले रहे आलिया-रणवीर


बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने घर में घुसकर फोटो खींचने के मामले में पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी। दरअसल, एक्ट्रेस जब अपने लिविंग रूम में थी तो पड़ोस की छत से दो लोग उन्हें शूट कर रहे थे। इस वाकये का जिक्र आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बड़ा सा नोट लिखकर किया था और पैपराजी की जमकर क्लास लगाई थी।
वहीं बताया जा रहा है कि अब पत्नी आलिया की प्राइवेसी के मामले में रणबीर कपूर लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि ये घटना बेहद ही शर्मनाक थी और वो फिलहाल इस पूरे मामले में लीगल एक्शन ले रहे हैं। एक्टर ने कहा, ये किसी की निजता का हनन है, आप मेरे घर में शूट नहीं कर सकते, मेरे घर के अंदर कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है, ये बिल्कुल गलत था, हम इस पूरे मामले में सही-सही कानूनी तरीकों से एक्शन ले रहे हैं’ हालांकि रणबीर ने इस बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया और कहा जो भी हुआ बहुत ही बेकार था।