Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 6:14 pm IST


सड़क निर्माण के कार्य का फीता काटकर किया शुभारंभ


रुड़की।निगम क्षेत्र के साउथ सिविल लाइन वार्ड में पार्षद डा.नवनीत शर्मा ने सीसी सड़क का फीता काट एवं नारियल फोड़कर कार्य शुभारंभ किया।पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में काफी समय से सड़क निर्माण कार्यों की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जाती रही,इसी को ध्यान में रखते हुए साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में उनके द्वारा पक्की सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यहां पर जलभराव की समस्या भी है,जिसे लेकर उन्होंने नालियों का निर्माण कराया है,ताकि पानी की निकासी सही ढंग से हो सके तथा जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ ही बेहतर सुविधा युक्त बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं।इस अवसर पर मास्टर जयपाल सिंह सैनी,शिवराज शर्मा,मास्टर यशवीर सिंह,भूषण लाल,ओमवीर सिंह,कंवरपाल सिंह,मास्टर सुधीर यादव, सोमनाथ वर्मा,दीपक कुमार,लक्की वर्मा आदि ने अपने वार्ड में कराए जा रहे निर्माण कार्यों के लिए पार्षद तथा मेयर का आभार व्यक्त किया।