सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेने सड़कों पर उतरे एमएनए
हरिद्वार। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने ज्वालापुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने कई इलाकों में पहुंचकर सफाई को परखा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। शनिवार को नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ ज्वालापुर के शास्त्रीनगर, कड़च्छ सहित आसपास के कई इलाकों में दौरा किया। उन्होंने यहां सफाई, कूड़ा उठान आदि का जायजा लिया। कई स्थानों पर सफाई सही मिली। जबकि कुछ जगह स्थिति ठीक नहीं मिली। इस पर उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एसएनए तनवीर सिंह मारवाह, सफाई निरीक्षक सुनित कुमार आदि शामिल रहे।