चंपावत: टनकपुर निवासी पूजा पांडे को कुमाऊं विश्वविद्यालय में टॉप अंक लाने पर नैनीताल में राज्यपाल लेज सेनि. गुरमीत सिंह ने सम्मनित किया। पूजा ने बीते कुमाऊं विवि की परीक्षा में एमएससी में माइक्रो-बॉयोलाजी विषय में 83.3 प्रतिशत अंक लाकर विवि टॉप किया था। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है। नैनीताल में शुक्रवार को हुए दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। पूजा के पिता कैप्टन जगदीश चंद्र पांडे सेना से रिटायर हैं जबकि माजा पुष्पा पांडेय गृहणी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने खुशी जताई है। साथ ही पूजा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।