Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 5:26 pm IST


चार माह बाद भी दुरुस्त नहीं हो सका पंतकोटली में सड़क का गड्ढा


रानीखेत (अल्मोड़ा)। सुभाष चौक-अम्याड़ी मोटर मार्ग पर पंतकोटली के पास सड़क के बीचों बीचे पड़े गड्ढे को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। यह गड्ढा किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना का सबब बना हुआ है। कई दोपहिया वाहन चालक इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बावजूद इसके विभाग की ओर से इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। बता दें कि बेमौसमी आपदा से पहले पंतकोटली में सड़क के बीचों बीच गड्ढा बन गया था, जिसे आज तक ठीक नहीं किया गया है। इस मार्ग पर खिरखेत, अम्याड़ी, कारचुली, तिपौला, डींगा, भगीना आदि गांवों के लिए टैक्सियों का संचालन होता है। सैकड़ों वाहन इस पर प्रतिदिन चलते हैं। इसके अलावा दोपहिया वाहनों भी सैकड़ों की संख्या में संचालित होती हैं। टैक्सी चालकों का कहना है कि रात के वक्त सबसे अधिक खतरा रहता है। गड्ढे के ऊपर झाड़ रखा गया है। कई दुपहिया वाहन चालक भ्रम के चलते गड्ढे में गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। निर्माण खंड के ईई एलडी मथेला ने बताया कि गड्ढे को ठीक करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही ठेकेदार कार्य शुरू कर देगा।