Read in App


• Mon, 13 Jan 2025 11:32 am IST


चांदी की तरह चमक उठी नैनीताल की चोटियां, साल की पहली बर्फबारी देख पर्यटक गदगद


नैनीताल में रविवार तड़के सीजन का दूसरा और इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चोटियां बर्फबारी की वजह से चांदी की तरह चमकती नजर आईं। हल्द्वानी, बरेली और आसपास के अन्य इलाकों के पर्यटकों को हिमपात की सूचना मिली तो वे बर्फबारी का आनंद लेने के लिए नैनीताल पहुंचे। दोपहर करीब एक बजे नैनीताल की सभी पार्किंग फुल हो चुकी थीं, जिसके चलते वाहनों को रूसी बाईपास में रोका गया। पर्यटकों ने बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर खूब मौज-मस्ती की।

शहर के चीना पीक, स्नोव्यू, बिरला, सात नंबर आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जबकि शहर के निचले हिस्सों व मॉलरोड क्षेत्र में बर्फ नहीं पड़ी। बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। इधर, बर्फबारी के कारण चार मार्ग बंद हो गए।आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बारापत्थर-किलबरी-पंगोट में दो, पदमपुरी-धानाचूली-पहाड़पानी, भटेलिया-मुक्तेश्वर-धानाचूली और ओखलकांडा-खनस्यू में लोनिवि की ओर से एक-एक जेसीबी मशीन लगाकर बर्फ हटवाकर मार्गों पर यातायात सुचारु कराया गया। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन धुसिया ने बताया रविवार को अधिकतम तापमान 17 जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, पर्यटकों की आवाजाही के कारण बसों में सीट के लिए मारामारी की स्थिति रही। तल्लीताल रोडवेज स्टेशन के बुकिंग क्लर्क राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए गए।