उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ में शुक्रवार को आयोजित बीडीसी बैठक अधिकारियों की गैर मौजूदगी में स्थगित हो गई। अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर बीडीसी सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा काटा और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच क्षेत्र पंचायत सदस्य रजिस्टर में बिना हस्ताक्षर किए ही सदन से वापस बाहर आ गए।निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता जैसे बीडीसी बैठक शुरू हुई, सदस्यों ने सक्षम अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर हंगामा शुरू कर बहिष्कार कर दिया। सभी सदस्य सदन से बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों की मांग थी कि सक्षम अधिकारी बैठक मे नहीं पहुंचे थे। उनका कहना था कि पिछली बार भी कई अधिकारी नहीं पहुंचे। मौके पर प्रमुख वंदना सोनी, जेष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा, कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों को समझाने का बहुत प्रयास किया, सभी ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं है तो बैठक में उपस्थित होने का कोई औचित्य नहीं बनता। इस मौके पर क्षेपंस जगबीर भण्डारी, अखिलेश जुवांठा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष कोमल राणा, सुन्दर लाल, जिपंस प्रदीप कैन्तुरा, अरविन्द लाल, कुलबीर रावत आदि थे।