Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jan 2025 1:01 pm IST

अपराध

युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फ्रॉड महिला पुलिस अधिकारी की तलाश जारी


हरिद्वार: दिल्ली की युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नकदी और जेवर भी ठग लिए थे. वहीं, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़िता को धमकाने वाली आरोपी की महिला मित्र की भी तलाश की जा रही है.

दिल्ली की रहने वाली है युवती: हरिद्वार सीओ सदर शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि दिल्ली के महरौली क्षेत्र की रहने वाली युवती साल 2021 से एक कंपनी में कार्यरत है. जिसकी मुलाकात हरिद्वार के शिवालिक नगर के एक जिम में ललित कुमार खारी उर्फ रॉबिन से हुई थी, जिसने उसे फॉलो करना शुरू कर दिया था.

नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम: आरोप है कि साल 2022 में खुद को फैक्ट्री स्वामी बताते हुए रॉबिन ने उसे आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा दिया. जिसके बाद वो शिवालिक नगर में उसे एक कमरे में ले गया. आरोप है कि जहां नशीली चाय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे रुपए और सोने की चेन: विरोध करने पर रॉबिन ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाते हुए वायरल करने की धमकी दी. आरोप है कि उसके बाद वो लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा. साथ ही उसकी सोने की चेन भी ले ली. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए 5 हजार रुपए भी ऐंठ लिए.

जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की भी कोशिश: आरोप है कि रॉबिन उसे अपने परिचितों के साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाव डालकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना की कोशिश करने लगा. ऐसे में उत्पीड़न से आजिज आकर वो वापस दिल्ली चली गईं, लेकिन तब भी वो उसे अश्लील मैसेज भेजता रहा. इस मामले में युवती की शिकायत पर हरिद्वार के रानीपुर पुलिस ने सोमवार यानी 27 जनवरी को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाली महिला को खोज रही पुलिस: पीड़िता का आरोप है कि रोबिन की परिचित रुड़की की रहने वाली नजमा नाम की एक महिला ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. साथ ही उसे धमकाते हुए रॉबिन से संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. उसे धमकी दी की दो लाख रुपए रॉबिन को अदा करने होंगे. पीड़िता का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है.

तेजाब फेंकने की भी दी धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार: रॉबिन की तरफ से उसके मुंह पर तेजाब डालने की भी धमकी उसे दी गई है. जिसके बाद हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पूरे मामले की जांच महिला उप निरीक्षक प्रियंका इजराल को सौंपी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उसकी महिला मित्र की तलाश की जा रही है.