बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान कभी अपने बच्चों के नाम को लेकर विवादों में घिर जाते हैं तो कभी उनकी क्यूटनैस के चलते सुर्खियां बटोर लेते हैं। आपको बता दें, की एक बार फिर करीना कपूर के एक बयान के कारण फैंस की नज़र उनके बेटे तैमूर और जहांगीर पर आकर टिक गई है। दरअसल, हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है की वह नही चाहती की उनके बच्चे फिल्मों में आए। हालाकि करीना अपने बच्चों को उड़ने के लिए खुला आसमान देने की चाहत रखती हैं, लेकिन उनकी अपने बच्चों को फिल्मी दुनिया से दूर रखने की ख्वाइश ने उनके फैंस का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है।