उत्तराखंड में बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। रामनगर में क्यारी गांव के पास खिचड़ी नाले का रौद्र रूप देखने को मिला है। नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तभी पानी में फंसी जिप्सी नाले में बह गई। पानी का बहाव देख चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। पानी का वेग इतना तेज था कि जिप्सी पलटें खाती हुई नाले में बह गई कुछ दूर जाकर एक पत्थर पर अटक गई। मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर की मदद से जिप्सी की बाहर निकाला।