Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Aug 2023 12:00 pm IST

खेल

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर के हाथों हिकारू नाकामुरा ने खाई मात


भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनाननंदा ने शुक्रवार को यहां फिडे विश्वकप कप शतरंत टूर्नामेंट में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा को हरा दिया। भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दोनों रैपिड मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश किया। नाकामुरा को इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता भी मिली हुई थी। दो क्लासिकल गेमों के ड्रॉ के बाद 18 साल के ग्रैंडमास्टर ने टाई-ब्रेक मुकाबले में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर को हरा दिया। प्रगनाननंदा ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया था।पांच बार के विश्व चैंपियन और भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रगनाननंदा की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'प्रगनाननंदा ने कर दिखाया। नाकामुरा को हराना आसान नहीं है। प्रगनाननंदा ने शानदार प्रदर्शन किया है।' प्रगनाननंदा ने अंतिम-16 में डी गुकेश के साथ जगह बनाई। डी गुकेश ने एंड्री एसिपेंको को बाहर कर दिया।