Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Dec 2021 8:00 am IST


मुआवजे की मांग को लेकर रोका गया रेलवे परियोजना का काम


रुद्रप्रयाग: रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर मवाणा-सौड़ (नगरासू) के ग्रामीणों ने रेलवे परियोजना का काम रुकवाया। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार न देने तक परियोजना के विरोध का ऐलान किया। युवाओं का कहना है कि रेलवे निर्माण के चलते उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा, लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के बजाय बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। ग्रामीण महिला विनीता राणा, चंकी देवी, बसंती देवी, विक्रम राणा, दिनेश राणा का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है, उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। बेरोजगारों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार मिलना चाहिए। प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए। इधर, आंदोलन को उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने समर्थन दिया। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें मौके पर बुलाया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को कहा।