आम जनता की समस्याओं या शिकायतों के निराकरण हेतु जिला कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इस अवसर पर 10 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई, जिनमें भूमि का सीमांकन करने, मोबाईल टावर हटाने, शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने, पुस्ता निर्माण कराए जाने, सूखे पेड़ को काटने, अवैध कब्जा हटाए जाने, 33/11 केवीए विद्युत सबस्टेशन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा पेरोल पर छोड़े जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।