Read in App


• Mon, 3 Jun 2024 4:17 pm IST


हल्द्वानी में भीषण गर्मी, ट्रांसफार्मरों के लिए लगाने पड़ रहे कूलर पंखे


हल्द्वानी में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि आदमी तो छोड़िए बिजली की मशीनें भी इसे सहन नहीं कर पा रही हैं. गर्मी के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर ट्रिप न करें और खराब ना हों, इसको देखते हुए विद्युत विभाग उनको कूलर व पंखे लगाकर ठंडा कर रहा है. इतनी कवायद के बाद भी ट्रांसफार्मर के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ रही है. हल्द्वानी के कई विद्युत उपखंड केंद्र में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बड़े-बड़े कूलर और फर्राटेदार पंखे लगाए गए हैं.