हल्द्वानी में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि आदमी तो छोड़िए बिजली की मशीनें भी इसे सहन नहीं कर पा रही हैं. गर्मी के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर ट्रिप न करें और खराब ना हों, इसको देखते हुए विद्युत विभाग उनको कूलर व पंखे लगाकर ठंडा कर रहा है. इतनी कवायद के बाद भी ट्रांसफार्मर के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ रही है. हल्द्वानी के कई विद्युत उपखंड केंद्र में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए बड़े-बड़े कूलर और फर्राटेदार पंखे लगाए गए हैं.