Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:23 pm IST

मनोरंजन

सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स का ताज जीते पूरे हुए 28 साल, एक्स बॉयफ्रेड रोहमन भी हुए जश्न में शामिल...


बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हाल ही में अपनी बेटी रेने सेन ने एक सरप्राइज पार्टी दी थी जिसने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के 28 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी मम्मा के लिए एक पार्टी होस्ट की थी। सुष्मिता के भाई राजीव सेन की पत्नी चारु असोपा और उनकी छह महीने की बेटी जियाना भी जश्न का हिस्सा थीं। वहीं सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी इस पार्टी में मौजूद रहे। सुष ने पार्टी से जुड़ी तस्वीरों की एक सिरीज शेयर की है।

एक तस्वीर में जियाना सुष्मिता के कंधों पर बैठी नजर आ रही थीं और दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "#buakijaan #VIPMemaan जियाना सेन अपनी 'सेक्सी' को मिस यूनिवर्स के 28 साल की शुभकामनाएं देने के लिए घर आई है।

सुष्मिता ने उत्सव से एक ग्रुप फोटोग्राफ भी शेटर की जिसमें उनके दोस्त और परिवार शामिल थे। ब्लैक ड्रेस में सुष्मिता हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं, जबकि सामने रोहमन बैठे थे। सुष ने अपनी बेटी को धन्यवाद दिया और लिखा, "धन्यवाद शोना रेनीसेन, इस यादगार शाम के लिए!!!"

बता दें कि 1994 में सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनीं और कुछ साल बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह आखिरी बार आर्या सीजन 2 में नजर आई थीं।