Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 5:11 pm IST


उत्तरकाशी में पुलिस ने किया बांग्लादेशी को गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट


उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस को कोई भी वैध दस्तावेज जैसे वीजा और पासपोर्ट नहीं मिला है. पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसिया भी छानबीन में जुट गई है.ये पूरा मामला जिले के मोरी थाना क्षेत्र का है. थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत का कहना है कि क्षेत्र के लोगों ने मोरी पुलिस को सूचना दी कि सांकरी में एक संदिग्ध युवक कई दिनों से घूम रहा है, उन्हें युवक की भाषा भी समझ में नहीं आ रही है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. जिसकी तलाशी लेने पर उक्त के पास से एक परिचय पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर युवक की पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र रिझाउल निवासी कोर बंगलादेश के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि युवक के पास से कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला है. उक्त युवक के विरुद्ध मोरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. भाषा सम्बन्धी दिक्कत के लिए एक्सपर्ट टीम मोरी में पहुंच चुकी है और संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है. साथ ही बिना वीजा पासपोर्ट के युवक भारत कैसे पहुंच गया. इसकी जांच की जा रही है.